यूपी के दमरास में कब्बडी सीजन 2 टूनामेंट की तैयारी पूरी , 30 तारीख को होगा उद्घाटन

उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन की धरती पर होने जा रहा है विशाल कब्बड्डी टूर्नामेंट।आप को बता दे कि
बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा को उभरने के लिए दमरास में कब्बडी सीजन 2 राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई।


  इस टूनामेंट में करीब 20 जिले करीब 1000 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे का अनुमान लगाया जा रहा है विभिन्न जिलों को ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है साथ ही जनपद की करीब 40 से ज्यादा टीमें भागीदारी ले रही है ।



आयोजक , अनिल भदौरिया , राघव महाराज, सतवेंद्र आशीष  ने बताया कि कब्बडी सीजन 2 में नि शुल्क पंजीकरण हो रहे है साथ ही दो दिवशीय कब्बडी सीजन 2  की तैयारी पूरी हो गई है जिसको लेकर पूरी आयोजक मण्डल ने पूरी तैयारी कर ली है।


बिंदुवार तारीख से टीम को मैदान को खिलवाया जाएगा पूरी मोटरिंग से साथ किसी भी खिलाड़ी कोई नही असुविधा नही हो जिसका पूरा ख्याल जायेगा मैदान को मिट्टी छान कर मैदान को तैयार कराया गया ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावनाओ उभरेगी जो राष्टीय स्तर पर जा कर कब्बडी खेले ये ही  कब्बडी सीजन 2 का मुख्य उद्देश्य है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी