योगी ने लगाया जनता दरबार
गोरखपुर (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाकर 300 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।योगी पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और वहां मौजूद लगभग 300 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी।
उन्होंने फरियादियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।
मुख्यमंत्री सुबह साढे पांच बजे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आर्शीवाद लिया।
मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को गुड चना खिलाया। योगी ने अपने संक्षिप्त दौरे के बाद सुबह साढे नौ बजे आगरा के लिए रवाना हो गये।
विज्ञापन-: प्रयागराज में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें