विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा-जेल में हो सकती है मौत

 
लंदन (स्वतंत्र प्रयाग): जासूसी के आरोपों में जेल बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की हालत गंभीर है। उनके स्वास्थ्य को लेकर 60 से अधिक डॉक्टरों ने गृह सचिव प्रीति पटेल और ब्रिटेन के गृह मंत्रालय को लिखे 16 पृष्ठों के एक खुला पत्र में कहा है कि अगर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया तो जेल में ही उनकी मौत हो सकती है।



असांजे जासूसी अधिनिधयम के तहत दोषी पाए गए थे। इसलिए उन्हें अमेरिकी जेल में 175 साल बिताने पड़ सकते हैं। फिलहाल आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने की मांग के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। चिकित्सकों ने पत्र में असांजे को दक्षिणपूर्व लंदन के बेलमार्श जेल से विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराने का अनुरोध किया है।


बता दें कि लंदन में 21 अक्तूबर को असांजे की अदालत में पेशी एक नवंबर को जारी हुई निल्स मेल्जर की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।  
इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के स्वतंत्र विशेषज्ञ ने कहा कि असांजे का जिस तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है वह उनके जीवन के लिए घातक हो सकता है।


पत्र में डॉक्टरों ने लिखा कि, 'हमने चिकित्सक के तौर पर यह पत्र जूलियन असांजे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हमारी गंभीर चिंताओं को व्यक्त करने के लिए लिखा है।' आगे उन्होंने लिखा कि असांजे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी