उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, चुने गए तिकड़ी के नेता 

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना विधायक दल की मंगलवार को यहां हुई बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को नवगठित महाराष्ट्र विकास अगाड़ी का नेता चुन लिया गया और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।


राकांपा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने तीनों दलों की संयुक्त विधायक दल की बैठक में ठाकरे को अगाड़ी का नेता नियुक्त किये जाने का प्रस्ताव किया जिसका सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। शपथ ग्रहण समारोह 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में होगा। 


इससे पहले तीनों पार्टियों के नये संगठन का नाम महाराष्ट्र विकास अगाड़ी करने का प्रस्ताव किया गया जिसका इन तीनों पार्टियों के अलावा सेतकारी संगठन और समाजवादी पाटी के अबु आजमी ने भी समर्थन किया। शरद पवार, अशोक चव्हाण और कई अन्य नेताओं ने ठाकरे के नेता चुने जाने के बाद उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तीनों पार्टियों की यहां हुई बैठक में राकांपा के नेता शरद पवार के अलावा, सुप्रिया सुले , प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के बाला साहेब थोराट, अशोक चव्हाण और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। शिवसेना के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी बैठक में मौजूद थे।


एक तेज राजनीतिक घटनाक्रम में चार दिन पुरानी देवेन्द्र फडनवीस सरकार ने आज इस्तीफा दे दिया था। पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने और उसके बाद फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। फडनवीस ने कहा कि पवार के सरकार से अलग होने के बाद उनके पास सदन में बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल नहीं था।


शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार पांच साल चलेगी । इस बीच राज्यपाल ने कल सुगह आठ बजे विधानसभा की बैठक बुलायी है । कल ही विधानसभा के अस्थयी (प्रोटेम) अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर नये सदस्यों को शपथ दिलायेंगे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी