ट्रंप ने यूक्रेन पर दबाव डालने के आदेश दिए: सोन्डलैंड

वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के शीर्ष राजनयिक गोर्डन सोन्डलैंज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें यूक्रेन पर दबाव डालने के आदेश दिए थे ताकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की जांच की जा सके।सोन्डलैंड के कहा कि ट्रंप के वकील रुडी गियूलियानी ने यह निर्देश दिए थे। जांच का आकलन करने के लिए ट्रंप ने पूर्व शर्त के रूप में यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता रोक दी।


अमेरिका में चुनावी लाभ हासिल करने के लिए विदेशी मदद लेना गैरकानूनी है। बिडेन अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।यूरोपियन संघ में अमेरिका के राजदूत सोन्डलैंड ने सुनवाई के दौरान कहा कि गियूलियानी ने यूक्रेन के नेता वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार के जांच की घोषणा की थी।


उन्होंने कहा कि गियूलियानी ने विशेष रुप से बुरीस्मा कंपनी का उल्लेख किया था जिसके बोर्ड के सदस्य डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बिडेन के बेटे हैं।उल्लेखनीय है कि यदि ट्रंप सदन में बहुमत के मत से दोषी पाए गए तो ट्रंप को सीनेट में महाभियोग के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। लेकिन रिपब्लिकन नियंत्रित चेंबर के दो-तिहाई सदस्यों को उस वक्त ट्रंप को पद से हटाने के लिए मतदान करने की आवश्यकता होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न