ट्रैक्टर और टैम्पो की आपस में भिड़ंत टैम्पो पलटने से 12 छात्राये घायल, घायलों को कालपी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया
कालपी (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन कालपी तहसील क्षेत्र से एक दर्जन छात्राये टेम्पो पर बैठकर कालपी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र कालपी मे पढने के लिए आरही थी।कि इटौरा रोड पर टेक्टर के टक्कर लगने से टेम्पो पलट गया तथा उसमें बैठी सभी छात्राये गम्भीर रुप से घायल हो गयी जिन्हे स्वास्थ्य केन्द्र कालपी मे भर्ती कराया गया।
सूचना पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा व कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल जवानो के साथ अस्पताल पंहुचे तथा घटना की जानकारी ली तथा सभी छात्राओं का इलाज कराया।
जानकारी के अनुसार प्रति दिन की तरह आज वुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र टरननगंज कालपी मे पढने के लिए 19 वर्षीय अमृता पुत्री जगराम निवासी इटौरा व 21 वर्षीय अंशिका गुप्ता व 19 वर्षीय निशा व 18 वर्षीय जूली सभी निवासी इटौरा व 19 वर्षीय पुनीत निवासी सुरौला व 19 वर्षीय दीप्ति निवासी इटौरा व 20 वर्षीय नेहा निवासी गर्रेही व शिवानी निवासी कुआंखेडा व 20 वर्षीय भावना निवासी रसूल पुर व 20 वर्षीय वीना निवासी इटौरा व 21 वर्षीय उग्रसेन निवासी गर्रेही सहित एक दर्जन छात्राये टेम्पो (जेएसए) पर बैठकर प्राता आठ वजे के लगभग इटौरा से काशीरामपुर रोड होते हुए कालपी आरही थी कि काशीरामपुर के पास रोड पर टेक्टर की ट्राली की टक्कर लगने से टेम्पो पलट गया तथा सभी छात्राये गम्भीर रुप से घायल होगयी । उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी मे भर्ती कराया गया घटना की सूचना पर तत्काल उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा व कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल व वरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के सिंह व उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी व पुलिस जवान व महिला आरक्षी अस्पताल पंहुचे तथा घटना की जानकारी ली तथा उनका इलाज कराया । एक छात्रा की हालत खराव होने पर उसे उरई के लिए रिफर किया गया । मौके पर छात्राओं के परिजन व प्रशिक्षण केन्द्र के शिक्षक भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें