टेस्ट मैच के हीरो ने कहा मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से खुश हूं : कार्नवाल 

लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज के आफ स्पिनर रहकीम कार्नवाल ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बेहद खुश है और इसके लिये ईश्वर को शुक्रिया अदा करते हैं।


अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को पटरी से उतारने और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मैन आफ द मैच रहकीम कार्नवाल ने कहा कि मै अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। करियर के दूसरे टेस्ट में दस विकेट निकालना सुकून भरा है।


इसके लिये मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं। वेस्टइंडीज के लिये खेलना किसी भी युवा का सपना होना होता है।
भारत में खेली गयी सीरीज अच्छी थी। यहां की पिचे कैरिबियाई द्वीप की पिचों की माफिक है। इसका टीम को फायदा मिला। करीब 140 किलो वजनी कार्नवाल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये अफगानिस्तान के दस विकेट चटकाये थे।


कार्नवाल को ने पहली पारी में 75 रन देकर सात विकेट हासिल किये जबकि दूसरी पारी में उन्होने तीन विकेट झटके। कप्तान जेसन होल्डर ने कहा " जीतना हमेशा खास होता है। हमें भारत के खिलाफ कठिन श्रखंला खेलनी है। अफगान टीम के खिलाफ यहांं मिले अनुभव का फायदा हमें मिलेगा। हम साल का अंत सुखद चाहते है। जीत का श्रेय पूरी टीम को है जिसके एकजुटता के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। "


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी