टी20 मैच में दीपक चाहर ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास

 



 


नागपुर(स्वतंत्र प्रयाग) महाराष्ट्र:-टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरा टी-20 हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में दीपक चाहर  ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। चाहर भारत के लिए टी20 में हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उनका यह प्रदर्शन टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी गेंदबाज का किया गया अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दीपक चाहर ने T20  हैट्रिक सहित मैच में कुल छह विकेट चटकाए। उनका हैट्रिक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।लोग 1 मिनट का ये वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं।



दीपक चाहर ने शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम बिप्लव को आउट करके हैट्रिक पूरी की। भारत से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही, जब तीसरे ही ओवर में दीपक चाहर  3.2-0-7-6 ने लगातार दो विकेट चटकाकर जीत का बेहतरीन आगाज रखा।



चाहर ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर लिट्टन दास (9 रन) और सौम्या सरकार (0 रन) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चाहर ने शैफुल इस्लाम को राहुल के हाथों लपकवाया। बीसवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चाहर  ने मुस्तिफजुर रहमान और अमिमुल को आउट किया।इसी के साथ उन्होंने हैट्रिक ली।इस हैट्रिक के साथ दीपक चाहर भारत के लिए टी20 में हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बन गए।



उनका यह प्रदर्शन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी गेंदबाज का किया गया अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले 8 रन देकर छह विकेट साल 2012 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने चटकाए थे। इसी के साथ उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी