सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी पालन करें-  डॉ राम विलास वेदांती

उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन:- कुठौन्द क्षेत्र के यमुना किनारे बसे गाँव देवनपुरवा(रोमई मुश्तकिल) में प्रांतीय सह बोद्धिक प्रमुख अवध प्रान्त श्रीकृष्ण चंद जी के आवास पर डॉ राम विलास वेदांती ने कहा आज यह हमारे देश के सबसे अहम केसः का फैसला आया है जिसका हम सभी को स्वीकार करना है और पालन भी ,और यह फैसला जो कोर्ट ने सुनाया है एकदम सही सुनाया है अभी तक फैसला आ गया होता लेकिन हमेशा दूसरी सरकारों ने उलझाया है और हिन्दू मुश्लिम में झगड़ा करवाती रही अपनी रोटियां सेंकने के लिए| 


अब हिन्दू मुस्लिम एक रहेंगे और साथ मे भी वही 5 एकड़ जमीन जो मस्जिद के लिये दी गयी है  वह खुदा के नाम पर बनाई जाए बाबर जैसे लुटेरे के नाम पर नही| 
विवादित भूमि राम मंदिर के लिए दी गयी है जिसपर भव्य मंदिर बनेगा और वही इस फैसले के पक्ष में 80 प्रतिशत मुसलमान भी है|


खुदाई के दौरान जो भी साक्ष्य मिले वह पूर्णतया सिद्ध करते थे कि यह भूमि रामजन्म से जुड़ी है|  
और वही बाबर कभी अयोध्या गया ही नही था और वही वेदांती जी के अलावा  उनके सेकड़ो भक्त भी मौजूद रहे|
वेदांती जी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और उन्होंने मौजूद सभी लोगो कहा सभी लोग मिलकर कोर्ट के फैसले का स्वागत कर और उसको माने|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा