श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर खोला गया, मुगल रोड बंद

श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग): कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात शुक्रवार को फिर शुरू कर दिया गया। ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबा मुगल रोड बर्फबारी की वजह से छह नवंबर से ही बंद है। काजीगुंड, बनिहाल, जवाहर सुरंग और अन्य क्षेत्रों में बुधवार रात भारी बारिश के बाद बर्फबारी होने के कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया था।


बुधवार को डिगडोल, पेंथाल और मोमपासी समेत कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना हुई।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राजमार्ग पर से बर्फ और भूस्खलन के मलबे को हटाने के काम में लगा हुआ है। राजमार्ग को साफ किये जाने के बाद गुरुवार शाम कश्मीर जाने वाले फंसे वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई लेकिन जवाहर सुरंग पर ताजा बर्फबारी और रामबन ओर रामसु के बीच पत्थर गिरने के बाद यातायात को फिर से स्थगित कर दिया गया।


इस बीच ऊधमपुर समेत विभिन्न स्थानों पर 150 यात्री वाहनों के अलावा आवश्यक वस्तुएं लेकर जा रहे 850 ट्रक अभी भी फंसे हुए हैं। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फ को हटाये जाने के बाद राजमार्ग को आज फिर यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद केवल कश्मीर की ओर जाने वाले वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई है।


सभी फंसे वाहनों के निकल जाने के बाद ही नये सिरे से यातायात की अनुमति दी गई जाएगी।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां और जम्मू क्षेत्र के राजोरी और पुंछ को जोडऩे वाले ऐतिहासिक मुगल रोड बर्फबारी की वजह से छह नवंबर से ही बंद है।


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फबारी होने के कारण कई फीट तक बर्फ जमा हो गयी है और इस वजह से मुगल रोड पर यातायात को फिलहाल शुरू किये जाने की बहुत ही कम उम्मीद है। मुगल रोड को अक्सर सर्दियों के मौसम में बंद करना पड़ता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी