श्री राम महायज्ञ में दो जोड़े हुए एक दूजे के

कोंच(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में आयोजित श्रीराम महायज्ञ के समापन के बाद यहां पर दो जोड़ो की शादियां कराई गई। एमएलसी प्रतिनिधि डॉ आर.पी. निरंजन के द्वारा दो कन्याओं की शादी की गई। आयोजित शादी सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा पधारे।


उन्होंने कहा कि महायज्ञ के समापन पर यह जो वैवाहिक कार्यक्रम किया गया है वह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है।  एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन व प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने अपने हाथो से दोनों कन्याओं का कन्या दान किया। विवाह की सभी रश्में विधि विधान के साथ कराई गई व उन्हें सामान जैसे कपड़े बेड बर्तन  भी दिया गया।


क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं व अधिकारियों का यहाँ ओर आने का तांता लगा रहा। इस शादी को देखने के लिए दूर दूर से लोग उपस्थित हुए। सभी ने नव युगल जोड़ो को आशीर्वाद दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी