शिक्षा विभाग के कार्मिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
झुंझुनू (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान में शिक्षा विभाग के सभी वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को 11 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने आज बताया कि इसके लिये दसवीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
यह राशि हितकारी निधि के 2018-19 से नियमित अंशदाता के बच्चों को ही दी जाएगी। योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दसवीं उत्तीर्ण 950 छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत के 50 छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। इन बच्चों का चयन उन्हें दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। चयनित हजार बच्चों को ही यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें