शिक्षा मे शून्य निवेश नवाचार व प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह

प्रदेशिक


उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन,अरविंदो सोसाइटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज उरई में नवाचार और शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री की एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया  गया इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों में हो रहे शूञ निवेश नवाचारों और शिक्षण अधिगम सामग्री को जनपद के  सभी विद्यालय अध्यापकों तक पहुंचाना तथा अरविंदो सोसाइटी के द्वारा चयनित विषयों पर चर्चा की गई इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा का माल्यापर्ण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ किया आरंभ सत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिरिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी सभी ने सराहना की  मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय की तस्वीर बदल रही है और अध्यापक बच्चों को नये तकनीक से लगातार बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षा के नये आयाम तैयार कर रहे है  विशित्य अतिथि मे एसडीएम जालौन शिक्षक की  अनोखी मेहनत  उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों को  बहुत और कहा कि हमारे सरकारी स्कूल वास्तव में किसी कॉन्वेन्ट स्कूल से कम नही है।


साराह ,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल,व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही ने अरविंदो सोसाइटी की सराहना की, जनपद जालौन के शिक्षको द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनीय मे शिक्षको के द्वारा तैयार की सामग्री मे शिक्षको मे छूपी हुई मेहनत को सराहा गया और कहा गया।


अरविंदो सोसायटी द्वारा  शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया गया  जिस पर  वह नवाचारो को प्रदर्शित कर सकते हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित भी हो सकते हैं कार्यक्रम का संचालन व्यजना सिह के द्वारा किया गया, और प्रदर्शनी के अंत में  जनपद जालौन के  लगभग  130 अध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और  प्रदान किए गए ऐसा मंच प्रदान किया गया सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप में  श्री गुलाम जिलानी ,योगेंद्र सिंह परमार ,अनिल कुमार वर्मा ,अमित वर्मा ,विवेक सिंह मौजूद रहे अंत मे आभार व्यक्त करते हुए कहा की जनपद के अधिकारियों ने जो सहयोग के  लिए आभार व्यक्त किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा