शिकागो में भारतीय मूल की छात्रा की गला दबाकर हत्या   

शिकागो (स्वतंत्र प्रयाग) : अमेरिका के शिकागो में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस की भारतीय मूल की 19 वर्षीय एक छात्रा का यौन उत्पीडऩ किया गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई। अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (एबीसी) ने पुलिस के हवाले से बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।


रूथ जॉर्ज नामक इस छात्रा का शव कैंपस के हैलस्टेड स्ट्रीट पर एक वाहन की पिछली सीट पर बरामद किया गया। कैंपस पुलिस के प्रमुख केविन बुकर ने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं का मानना है कि भारत के हैदराबाद मूल की इस छात्रा की मौत एक साजिश का नतीजा है।


उन्होंने बताया कि जॉर्ज के परिवार ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार करीब 1100 बजे कैंपस पुलिस में रिपोर्ट की कि रात से ही उनकी छात्रा से बात नहीं हुई है। 
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हमलावर डोनाल्ड थरमैन (26) को रविवार को शिकागो मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।


उसका विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है। सोमवार को उसके खिलाफ जॉर्ज के यौन उत्पीडऩ और हत्या का मामला दर्ज किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के कम्युनिटी चांसलर माइकल डी एमीरिडिस ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, हम छात्रा के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी