शेयर बाज़ार में बड़ा उछाल: रिकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के ऊंचे स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार नए स्तर पर खुला है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.45 अंक की तेजी के साथ 12,110.20  के स्तर पर खुला है, जबकि 171.72 अंक की तेजी के साथ 41,060.95  के स्तर पर खुला है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारा समझौते की बढ़ती उम्मीद और वैश्विक बाजारों में तेजी का असर बाजार पर साफ साफ नजर आया है।


इससे पहले सोमवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और सोमवार को कारोबार के दौरान 40,931.71 के नए रिकार्ड स्तर तक चला गया था।


 सेंसेक्स 529.82 अंक यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 40,889.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.35 अंक यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 12,073.75 अंक पर बंद हुआ था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न