सेल्फी के दौरान सारा के बेहद करीब आ गया फैन, देखें फिर अभिनेत्री ने क्या किया 

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): इन दिनों सारा अली खान फिल्म कुली नं. 1 की शूटिंग कर रही हैं। सारा की अच्छी खासी फैन फोलविंग है जो एयरपोर्ट पर देखने को मिली। हाल ही में सारा एक दिन का ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क गई थी, जब वह भारत लौटी तो एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्हें देखकर फैंस की सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गई। 
 
सारा का एक एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फैंस से घिरे हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवा रही हैं। लेकिन सेल्फी खिंचते हुए एक शक्स उनके करीब आने की कोशिश करने लगा। उसने सारा के हाथ को छूआ, तो सारा पीछे हो गईं।


साथ में आए सिक्यॉरिटी गार्ड ने भी उस फैन को पीछे होने का इशारा किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे अनकंफर्टेबल हो गईं। हालांकि सारा ने इस पर कोई बड़ा रिएक्शन नहीं दिया और थोड़ी दूरी बनाते हुए फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाई। इस दौरान सारा शांत रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी