सीएम की कुर्सी पर उद्धव ठाकरे को बिठाने पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सहमत, कल होगी ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को समाप्त हुई। इसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को स्वीकार करने का आग्रह किया गया।


बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि शीर्ष पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है। पवार ने कहा, मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी एकमत हैं। उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए। उद्धव ने इतना ही कहा कि विस्तृत चर्चा की गई और सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई मुद्दा छूटे नहीं।


प्रस्तावित महाविकास अगाड़ी में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस शामिल हैं। शनिवार को इन पार्टियों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस किए जाने की संभावना है, जिसमें मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, शनिवार की प्रेस कांफ्रेंस के बाद हम जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को ही आ गए थे और करीब एक महीने से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता देखी जा रही थी। इस कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी