समाधान दिवस में अनुपस्थित होने पर 6 अधिकारियों के खिलाफ वेतन काटने का आदेश
प्रदेशिक
माधौगढ़ (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन के तहसील माधौगढ- में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित होने पर 6 अधिकारियों सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुरा,माधौगढ, खंड विकास अधिकारी नदीगांव,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपुरा,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण व मत्स्य अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। जबकि 38 शिकायतों में से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज अधिकारी रुआब में थे तो शिकायतकर्ता भी मजबूती से अपना पक्ष रख रहे थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में रामपुरा कोतवाल आरके सिंह की शैली चर्चा की विषय बनी रही।
शिकायतों में लगातार घिरे होने के बाद कोतवाल अधिकारियों के सामने तल्ख लहज़े में फरियादियों से उलझते आये वल्कि एडीएम के बार-बार कहने के बाद भी कोतवाल आरके सिंह अपनी बात ही रखते रहे। बाद में एडीएम को सख्त रुख अपनाना पड़ा। सोना देवी जगमम्मनपुर द्वारा अपने बेटे की शिकायत कर रही थी,जिस पर कोतवाल बुजुर्ग महिला को ही हड़काने लगे। राजस्व के मामलों में तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने भी अधीनस्थों को टाइट किया तो तीन शिकायतें मौके पर निस्तारित हो गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह,एसडीएम सालिकराम, बीडीओ संदीप यादव,नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी,पूर्ति अधिकारी अमोल सिंह चौहान सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें