साहू एकता मंच का निःशुल्क सामूहिक विवाह 1 दिसंबर से केपी ग्राउंड में

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज :-झलवा में कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रतिनिधि रामलोचन साहू के आवास पर साहू एकता मंच की बैठक में आगामी 1 दिसंबर रविवार को केपी ग्राउंड प्रयागराज में होने वाले सर्व समाज के 11वें निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह की रणनीति तय की गई।
           साहू एकता मंच की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने कहा कि साहू एकता मंच द्वारा सर्व समाज के 11वें निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य शादी विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकना तथा दहेज रूपी दानव से कन्या पक्ष की रक्षा करना है।


इस बार 51 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 30 जोड़ों की शादी तय हो चुकी है। मंच की तरफ से वर और कन्या पक्ष को उनके निवास से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए बस, प्रत्येक जोड़ों के लिए फोटोग्राफी, प्रत्येक दूल्हे के लिए सजी घोड़ी,प्रत्येक बारात के लिए बैंड बाजा ,प्रत्येक दंपतियों को पर्याप्त उपहार सामग्री, अतिथियों का भोजन तथा सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण निःशुल्क रहेगा। सामूहिक विवाह का आयोजन पूरी तरह निःशुल्क होगा।उन्होंने साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों से अधिक संख्या में सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद देने की अपील किया।


                  बैठक में महासचिव शंकर लाल साहू, मंत्री गिरिजा शंकर गुप्ता, मदन लाल साहू अजय कुमार साहू ,पृथ्वी पाल साहू,प्रदीप साहू ,कमलेश साहू , सत्यम साहू शुभम साहू संजीव साहू नान भाई साहू, बनवारी लाल साहू ,मक्खन लाल साहू,छेदी लाल साहू,धीरज साहू आदि रहे।छेदी लाल साहू मीडिया प्रभारी साहू एकता मंच प्रयागराज


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा