ऋषि संवाद एवं जयन्त उद्धार लीला का हुआ मंचन

उरई( स्वतंत्र प्रयाग)जालौन जिले में नवलकिशोर रामलीला बजरिया में ऋषि संवाद व जयन्त उद्धार लीला का सुन्दर मंचन किया गया। इस लीला को देखने बहुत दूर दूर से लोग आते हैं। सभी पात्रों ने अपने अपने अभिनय को बखूबी निभाया।


आज की लीला में  आयोजित जयन्त काग का रूप धारण कर लेता है औऱ माता जानकी के पैर में चोंच मार देता है। जिस पर भगवान राम गुस्से में आकर तीर चढ़ा लेते है। जयन्त द्वारा अपनी रक्षा की गुहार लगाने व काफी विनय करने के बाद श्री रामजी दण्डस्वरूप उसके एक नेत्र का हरण कर लेते है। आयोजित लीला में सभी पात्रों ने अपना अपना सुन्दर अभिनय प्रस्तुत किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न