रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 100वां T20 खेलने वाले पहले भारतीय बने 

खेल 


राजकोट (स्वतंत्र प्रयाग): बांग्लादेश और भारत के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच है। रोहित इस आंकड़े को छूने वाले इकलौते भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।


उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक इस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। मलिक ने अपने करियर में 111 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।


मैचों का सैकड़ा छूने पर रोहित ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, "पहली बात तो मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने मैच खेलूंगा। मुझे अतीत से लेकर अभी तक जो मौके मिल रहे हैं, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।


पदार्पण से लेकर अभी तक यह सफर काफी लंबा रहा है। इस दौरान मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं अब अपने खेल को समझ चुका हूं। मैं इस समय जहां खड़ा हूं उससे काफी खुश हूं।


"रोहित ने माना कि वह टी-20 खेलने का लुत्फ उठाते हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार लीग का खिताब दिलाया है।



सबसे ज्यादा T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी


1. शोएब मलिक (पाकिस्तान, 2006-2019) - 111 टी-20 मैच


2. रोहित शर्मा (भारत, 2007-2019) - 100* टी-20 मैच


3. शाहिद आफरीदी (भारत, 2006-2018) - 99 टी-20 मैच


4. एमएस धोनी (भारत, 2006-2019) - 98 टी-20 मैच


5. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड, 2006-2019) - 93 टी-20 मैच


तीनों फॉर्मेट में 100वां मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी


100 टेस्ट: सुनील गावस्कर (1984)


100 वनडे इंटरनेशनल: कपिल देव (1987)


100 T20 इंटरनेशनल: रोहित शर्मा (2019)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा