रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, 10 लाख करोड़ वैल्यूएशन वाली देश की पहली कंपनी बनी
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग) - मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी आरआईएल ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस कीर्तिमान को हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस के शेयर में आई तेजी की वजह से मार्केट कैप में उछाल आया है। NSE पर रिलायंस का शेयर फिलहाल 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कोराबार कर रहा है।
यह 1580 रुपये ऊपर बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर ने एक हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, 9 महीने में 29 फीसदी और एक साल में 40 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। निवेशक हुए मालामाल
अगर किसी निवेशक ने रिलायंस के आईपीओ में 10 हजार रुपये लगाए होते तो उसकी कुल रकम बढ़कर 2.10 करोड़ रुपये हो जाती।
आपको बता दें कि पिछले 42 साल में रिलायंस के शेयर ने 2,09,900 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर अभी भी कोई निवेशक रिलायंस के शेयर में पैसा लगाना चाहता है तो उसके पास अच्छा मौका है। क्योंकि कई बड़ी रेटिंग एजेंसी ने खरीदारी की सलाह दी। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है। साथ ही, शेयर का लक्ष्य 28 फीसदी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप-10 लाख करोड़ रुपये
- टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-7.80 लाख करोड़ रुपये
- HDFC बैंक- मार्केट कैप-6.95 लाख करोड़ रुपये
- HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड)- मार्केट कैप-4.49 लाख करोड़ रुपये
- HDFC लिमिटेड- मार्केट कैप-4 लाख करोड़ रुपये
- ICICI बैंक- मार्केट कैप-3.32 लाख करोड़ रुपये
- SBI- मार्केट कैप-3.09 लाख करोड़ रुपये
- कोटक महिंद्रा बैंक- मार्केट कैप-3.07 लाख करोड़ रुपये
- ITC (इंडियन टोबैको कंपनी)- मार्केट कैप-3.02 लाख करोड़ रुपये
- इन्फोसिस- मार्केट कैप-2.95 लाख करोड़ रुपये
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें