राशन की दुकान को लेकर खुली मीटिंग में हुआ बवाल, ग्राम प्रधान के खिलाफ हुई मुर्दाबाद की नारेबाजी

उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिरसा कलार की पंचायत घर में खुले में राशन कोटे को लेकर मीटिंग की गई। जिसमें उपस्थित सचिव वेद प्रकाश व एडीओ अखिलेश शर्मा तथा सप्लाई इंस्पेक्टर अजय सिंह यादव व न्याय पंचायत सदस्य आनंद बाबू तथा समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।


सचिव वेद प्रकाश ने बताया कि कोटे के आवेदक के खाते में ₹40000 होना अनिवार्य तथा आवेदक के पास चरित्र प्रमाण पत्र व आवेदक दसवीं पास तक पढ़ा होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा आवेदक स्थानीय निवासी होना चाहिए आवेदक को ₹1000 का जिला पूर्ति अधिकारी का ड्राफ्ट बनवाना होगा आवेदक पर कोई आपराधिक मामला पंजीकृत ना हो तथा आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य न हो।


इस प्रक्रिया के बाद 8 सदस्य दीपू यादव पुत्र महावीर सिंह तथा मनीष कुमार पुत्र दृगपाल वाह अमित कुमार पुत्र ओम नारायण शुक्ला तथा विनय कुमार पुत्र रूपनारायण व कपिल पुत्र कृष्ण कुमार कथा परशुराम पुत्र मंगली प्रसाद व लवकुश  पुत्र जगराम व शशांक पुत्र अशोक कुमार आदि लोगों ने आवेदन पत्र दिया। जिसके बाद 8 लोगों में बहुमत के साथ कोटा करवाने में सहमति न हुई।


जिसके चलते लोगों में बिभीस्ता बढ़ गई तथा बात लड़ाई झगड़े तक उतर आई जिसके चलते अधिकारियों ने मीटिंग निरस्त कर दी तथा वह वापस चले गए जिसके बाद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई जिसके चलते ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुर्दे बाद की नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी