पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग): जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित तचवारा गांव में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है।


आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और इरफान शेख के तौर पर की गई जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। सुरक्षाबलों को काफी समय से दोनों की तलाश थी।


हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और बाकी आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी।


वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।


हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर इसी बीच घाटी से एक और खबर आई है। दरअसल अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।


पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार सहित अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया। बता दें कि बीते कुछ दिनों में घाटी में आतंकी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज करने की लगातार कोशिश की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा