फिल्म ‘कृष 4’ के लिए ऋतिक ने की मृणाल ठाकुर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की
मुम्बई,(स्वतंत्र प्रयाग) महाराष्ट्र प्रोड्यूसर डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस साल जनवरी में फिल्म कृष 4 को घोषणा की थी उन्होंने बताया था कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी और वह जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं।
फिल्म के लीड रोल में ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म के एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के मेन रोल के लिए मृणाल ठाकुर का नाम डायरेक्टर्स को सजेस्ट किया है।
जो उनके साथ हाल में सुपर 30 में नजर आई थीं।
अगर सब ठीक हुआ तो कृष 4 में मृणाल ही होंगी ऋतिक की हीरोइन। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपर 30 में ऋतिक रोशन- मृणाल ठाकुर की जोड़ी काफी पसंद की गई थी।
ऋतिक रोशन को लगता है कि मृणाल ठाकुर कृष 4 के लिए एकदम सही अदाकारा रहेगी। ऋतिक के साथ सुपर 30 और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस करने के बाद मृणाल अब शाहिद कपूर की जर्सी में नज़र आ रही है।
जर्सी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसे गौतम ही डायरेक्ट कर रहे हैं। गौतम, मृणाल के काम से काफी खुश हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि जर्सी में भी वो जान डाल देंगी। तो मतलब टीवी सीरियल से शुरू हुआ मृणाल का करियर अब तेजी से फिल्मों में आगे बढ़ रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें