पीएम सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं 80 हजार किसान


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कौशाम्बी:- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए लिए जनपद के 2.10 लाख किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। पहले सरकार ने आधार कार्ड के बगैर ही पात्र किसानों को योजना का लाभ दे रही थी। अब आधार में लिंक कराए जा रहे हैं।


कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो चार हजार से अधिक किसानों ने आधार नहीं लगाया। जिन किसानों ने आधार लगाया है। उसने नाम की स्पेलिंग गलत है। यदि 20 नवंबर तक किसानों ने संशोधन न कराया तो वह योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।


जिन किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन फीडिंग कराई है। उनके अभिलेखों की जांच कृषि व राजस्व विभाग कर रहा है।


पहले योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड का लगाना जरूरी नहीं था, लेकिन अब आधार भी लिक कराया जा रहा है। कृषि उपनिदेशक डॉ. उदय भान गौतम ने बताया कि जनपद के करीब 80 हजार किसानों ने आधार नंबर व नाम की गलत फीडिंग करा दी है।


कहा कि यदि किसानों ने 20 नवंबर तक वह संशोधन न कराया तो दिसंबर माह में उन्हें पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।


कृषि विभाग व राजस्व विभाग की ओर से किसानों के आधार के नाम का संशोधन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।


सहज जन सेवा केंद्र में भी संशोधन


कृषि उपनिदेशक डॉ. उदय भान गौतम ने बताया कि जनपद की सभी राज्य की कृषि बीज भंडार केंद्रों, कृषि उपनिदेशक कार्यालय व सहज जन सेवा केंद्रों में किसानों के आधार कार्ड के नाम का संशोधन किया जा रहा है।


जिन किसानों के नाम की स्पेलिग आधार कार्ड में गलत हो वह संबंधित 20 नवंबर से पूर्व संशोधन करा लें।


यदि संशोधन न कराया गया तो उन्हें पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा