Paytm की यूजर्स को  'KYC Warning', भूलकर भी न करे ये बड़ी गल्ती, खाली हो सकता है आपका बैंक खाता 

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - मोबाइल पेमेंट कंपनी Paytm में फ्रॉड को लेकर नया मामला सामने आया है। Paytm ने यूजर्स को KYC फ्रॉड से अलर्ट रहने की सलाह दी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए मेसेज में लिखा, 'अगर आपको Paytm KYC कंप्लीट करने के लिए कोई एसएमएस या कॉल आया है और कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है।


तो ऐसे किसी कम्युनिकेशन पर भरोसा न करें, ये आपके डीटेल्स पाने के लिए किए जा रहे फ्रॉड का हिस्सा हैं। पिछले कुछ महीनों में फ्रॉड करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है।'आपकी डीटेल लेकर धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके फोन का रिमोट ऐक्सेस ले लेते हैं जिससे आपके बैंक खाते से जुड़े डीटेल को चुराकर आपके पैसे उड़ा लेते हैं।


ऐसे हो सकता है बैंक खाता खाली-धोखेबाज़ कस्टमर्स को कॉल करके कहते है कि आपके KYC की सीमा समाप्त हो गयी है और हम Paytm से आपका KYC एक्टिवेट करने के लिए कॉल कर रहे हैं, फिर वह आपको AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport इत्यादि App इनस्टॉल करवाते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी