पंजाब श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलकर वायु को प्रदूषित होने से बचाएं : एमपी सिंह   


जालंधर (स्वतंत्र प्रयाग) पंजाब: पूरा विश्व श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहा है। इसी प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए केमिस्ट्री गुरु के प्रबंध निदेशक एमपी सिंह ने कहा कि हमें प्रकाश पर्व मनाने के साथ-साथ श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दर्शाए गए सिद्धातों पर भी चलना चाहिए।


उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी बाणी में पवन यानि वायु और पानी को गुरु और पिता का दर्जा दिया है इसलिए हमें इन दोनों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए। एमपी सिंह ने कहा कि आजकल वायु प्रदूषण काफी बढ़ चुका है और इसके जिम्मेवार भी हम ही लोग हैं। 


उन्होंने कहा कि कई लोग विभिन्न खुशियों के मौकों पर पटाखे चलाना ट्रेंड बना चुके हैं जबकि पटाखों से वायु प्रदूषण होता है।


जल संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इस पंक्ति को चरितार्थ करने के लिए हमें जल को व्यर्थ बहने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि ऊंची-ऊंची आवाजें भी वायु को प्रदूषित करती हैं इसलिए इनके प्रयोग से गुरेज करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी