पंजाब के पुरानी सब्जी मंडी में लगी आग, 29 दुकानें राख
अमृतसर (स्वतंत्र प्रयाग) : आज सुबह हाल बाजार के बाहर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में लगी आग से 29 फलों की दुकानें जलकर स्वाह हो गई। केबिनेट मंत्री ओपी सोनी मौका का जायजा लेने के बाद जहां अधिकारियों को पीडि़त दुकानदारों को मुआवजा दिलाने के लिए उनका केस बनाने के निर्देष दिए वहीं बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों की देरी से पहुंचने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पार्षद विकास सोनी, पार्षद राजबीर कौर, एसडीएम शिवराज सिंह बल के अलावा परमजीत बतरा, सुनील कोंटी, हरीश तनेजा और पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार आग सुबह करीब 5 बजे भडक़ उठी। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पानी इत्यादि डालने का प्रयास किया परंतु आग बढती चली गई। इस दौरान लेखराज, भंडारी फ्रूट शाप, बिहारी लाल, पूर्ण इत्यादि ने बताया कि शादी सीजन के कारण दुकानों में काफी फ्रूट था। आग से उनकी दुकानों में लाखों का सामान जल गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें