पैन ओएसिस कंपनी ने नहीं चुकाए 254 करोड़ रुपए, डायरेक्टर गिरफ्तार

नोएडा,  (स्वतंत्र प्रयाग): नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने पर एसडीएम दादरी ने पैन ओएसिस कंपनी के निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।


उन्हें दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है। 
उप जिलाधिकारी दादरी राजीव कुमार राय ने बताया कि पैन ओएसिस बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का 254  करोड़ रुपया बकाया है।


नोएडा प्राधिकरण ने उक्त धनराशि की पुन: प्राप्ति के लिए आरसी जारी किया है। दादरी तहसील के कर्मचारियों ने कई बार उक्त बिल्डर के दफ्तर जाकर भुगतान के लिए कहा लेकिन बिल्डर ने पैसे जमा नहीं कराए।


उन्होंने बताया कि आज उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ बिल्डर के सेक्टर 70 स्थित दफ्तर जाकर उक्त कंपनी के एक निदेशक अमित चावला को गिरफ्तार कर लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी