पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत का शानदार आगाज, आधी बांग्लादेशी टीम को भेजा पवेलियन
कोलकाता (स्वतंत्र प्रयाग): भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले पांच ओवर में विकेट बचाने के बाद पहले इशांत ने भारत को सफलता दिलाई और उसके बाद उमेश यावद ने एक ही ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दे दिया।
बांग्लादेश की ओर से इमरुल काएस और शादमान इस्लाम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। छठे ओवर में इशांत शर्मा ने चार रन बना कर खेल रहे इमरुल काएस को पगबाधा आउट किया। इसके बाद मोमिनुल हक को जीरो के स्कोर पर उमेश यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच लपकवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बांग्लादेशी बल्लेबाज मिथुन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। उन्हें भी उमेश यादव ने जीरो पर बोल्ड कर दिया।इशांत शर्मा और उमेश यादव के बाद गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी को मिला। गेंद थामते ही उन्होंने रहीम को बोल्ड कर दिया। रहीम भी जीरो पर पवेलियन लौटे। विरोधी टीम का पांचवां विकेट उमेश यादव ने ही उखाड़ा। उन्होंने शदमन इस्लाम को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करवाया। शदमन इस्लाम 29 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि देश में पहली बार डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री इस खास मौके पर मौजूद रहीं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सौरव गांगुली ने घंटा बजाकर मैच का उद्घाटन किया।
शेख हसीना और ममता बनर्जी ने मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ दिग्गज सचिन तेंडुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें