पाँच नदियों के संगम पंचनंद मेला का हुआ शुभारंभ

पंचनदा (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन जिले के प्रसिद्ध स्थान पंचनदा में हर बर्ष बिशाल मेले  का आयोजन किया जाता हैं। आज जिलाधिकारी मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन की मौजूदगी में पंचनदा मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद में विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती की। विदित हो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पंचनद स्थान में विशाल मेला लगता है।


इसके अलावा सुबह से ही भक्तों और श्रद्धालुओं का स्नान करने को लेकर भारी जमावड़ा इकट्ठा होता है। माना जाता है पंचनदा धाम स्थित पांच नदियों के संगम में स्नान करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामना की प्राप्ति होती है। स्नान के बाद में श्रद्धालु बाबा साहब मंदिर पर पूजा करते हैं। पांच नदियों के संगम की अद्भुत छटा चारों ओर विख्यात है,भोर के समय कल-कल करती अविरल धारा किसी का भी मन मोह लेती है।


जिसकी वजह से औरैया,इटावा भिंड,ग्वालियर से लेकर झांसी,जालौन और कई जिलों के श्रद्धालु यहां जुटते हैं। पांच नदियों का संगम स्थल पूरे देश में पंचनदा के अलावा कहीं नहीं है। इसलिए इसका महत्व श्रद्धालुओं के बीच और ज्यादा बढ़ जाता है। मेले का उद्घाटन प्रतिवर्ष प्रशासन के द्वारा ही किया जाता रहा है। उद्घाटन के बाद डीएम ने मेला समिति से व्यवस्थायों की जानकारी ली,किसी भी समस्या पर तत्काल अवगत कराने को कहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा