ऊना कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी विरुद्ध सड़क पर उतरी 

ऊना (स्वतंत्र प्रयाग): जिला कांग्रेस ने सोमवार को देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण और आर्थिक मंदी के खिलाफ  सड़कों पर उतरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह ऊना से लेकर बस स्टैंड तक रोष रैली निकालते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रोष रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, नालागढ़ विधायक लखविंद्र राणा, नयना देवी विधायक राम लाल ठाकुर, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, जिलाध्यक्ष राजेश पराशर, कांग्रेस नेता विवेक शर्मा व अविनाश कपिला विशेष रूप से उपस्थित रहे।रैली के दौरान जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारे लगाए, तो वहीं ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने भी खूब नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। हाथों में पार्टी का झंडा व त ितयां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।


बस स्टैंड ऊना के समीप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि डीजीपी हिमाचल पुलिस को भी हिमाचल चेतावनी है कि वे समय रहते संभले और अपने चेलों को भी समझा लें। माफिया सरकारी संरक्षण में लूट मचा रहा है, जिस पर पुलिस व प्रशासन मौन बैठे हैं। 


उन्होंने कहा कि इस लूट पर कांग्रेस चुप्प नहीं बैठेगी। प्रदेश के संपदा को नुक्सान करने वालों पर अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। हमारे पास हर किसी का चिट्ठा पहुंच रहा है। मुकेश ने कहा कि एसपी ऊना व डीसी ऊना बताएं कि उन्होंने अवैध खनन पर क्या कार्रवाई की है।


उन्होंने कहा कि एसपी ऊना बताएं कि क्या पॉपलेन व जेसीबी स्वां में रेत उठाने के लिए उतारी जा सकती है? क्या रेत के डंप स्वां नदी के किनारे लगाए जा सकते है? कार्यालयों में बैठकर या पहलवानी दौरे से अवैध खनन नहीं रूक सकता, बल्कि ऑफिस से बाहर निकलकर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि रोजाना एक हजार के करीब टिप्पर अवैध रूप से पंजाब की सीमाओं की ओर जा रहे है और इसके चलते टाहलीवाल, बाथड़ी, ऊना होशियापुर सहित अन्य सड़कों की खस्ता हालत हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा