नोएडा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण विदेशी कंपनी करेगी , बिड में अडानी ग्रुप और डॉयल को पछाड़ा
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): जेवर एयरपोर्ट बनाने का ठेका स्विट्ज़रलैंड की कम्प्नी ज्यूरिख एयरपोर्ट ने हासिल कर लिया है। ज्यूरिख एयरपोर्ट में अडानी ग्रुप और डायल को मात देते हुए बोली जीती है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने 30 मई को जेवर एयरपोर्ट के लिए टेंडर निकाले थे। टेंडर खरीदने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी।
4 कंपनियों ने टेंडर जमा किए थे, जिनमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, स्विटजरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी, अडानी ग्रुप की अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड एवं एनकोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड शामिल है।
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को 5 हजार हेक्टेयर में बनाया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 84 प्रतिशत से अधिक जमीन अधिग्रहण कर यमुना अथॉरिटी को कब्जा भी दिला दिया है। बाकी जमीन अधिग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन की प्रक्रिया जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें