निशानेबाजी में चिंकी यादव का शानदार प्रदर्शन, टोक्यो ओलंपिक में 11वां ओलंपिक कोटा 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग):टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में चिंकी यादव 14वें एशियाई निशानेबाज चैंपियनशिप के महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। दोहा में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चिंकी ने अपने सटीक निशाने से टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए 11वां कोटा पक्का कर लिया है। 



आज क्वालिफिकेशन राउंड में चिंकी अपने शानदार शॉट की बदौलत 588 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 21 वर्षीय चिंकी अब फाइनल में आठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगी।


 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी