नौनिहालों के साथ हादसे पे हादसा, फिर भी प्रदेश प्रशासन की  कुम्भकरणीय नींद हैं कि खुलती ही नहीं 

जालौन(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन करीब दस दिन पहले ही स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी थी जोरदार टक्कर जिसमें करीब चालीस बच्चे घायल हुए थे ।


 आज फिर रफ्तार की वजह से बच्चों से ठसाठस भरी आपे ट्रेक्टर से टकराई एक दर्जन से अधिक बच्चों को आंई चोटें आपे में सवार थे।


तेरह बच्चे आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।



जहां डाक्टरों की टीम सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटी हुई है
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, सहित कई अन्य आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं
आखिर कब तक होती रहेगी बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों नहीं हो पाई है अभी तक कोई गाइडलाइन जारी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी