मोहन भागवत को शिवसेना ने लिखा पत्र कहा सीएम पद से कम नहीं , नितिन गडकरी से भी आस
राष्ट्रीय खबर
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है। इसी खींचतान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सच्चाई, न्याय और अधिकारों के लिए लड़ रही है। राउत ने आत्मविश्वास के साथ कहा, राज्य के ऊपर लगा ग्रहण जल्द हट जाएगा और नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जल्द होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्णय महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दखलंदाजी को खारिज कर दिया।
शिवसेना के टॉप नेता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा और शिवसेना के बीच तनाव सुलझाने की गुजारिश की है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सलाहकार किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भी खत लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। तिवारी ने कहा, हमने मांग की है कि बीजेपी के सीनियर नेता और मंत्री नितिन गडकरी को सेना से बातचीत का काम दें। हमें भरोसा है कि वह न सिर्फ गठबंधन धर्म का सम्मान करेंगे बल्कि दो घंटे के अंदर इस स्थिति को सुलझा लेंगे।
शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा, यह हमारा सच्चाई, न्याय और अधिकारों के लिए संघर्ष है। हमारे अध्यक्ष (उद्धव ठाकरे) को झूठा साबित करने की कोशिश की गई। इस पर कोई बात नहीं करता है। इसका कोई जवाब नहीं है कि किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे हैं। राउत ने कहा कि ठाकरे भी राज्य में स्थाई सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शिवसेना की अगुआई में नई सरकार शपथ लेगी। सरकार जनादेश के अनुसार बनेगी और यह प्रदेश की राजनीति को बदल देगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से मिलने के बारे में पूछने पर राउत ने कहा, हां, मैंने उनसे मुलाकात की और बात की। क्या यह अपराध है? वह एक सम्माननीय राष्ट्रीय नेता हैं, उनसे किसी मुद्दे पर चर्चा करने में क्या गलत है? उनसे बात करनी भी चाहिए। हम जानते हैं कि सभी उनके संपर्क में हैं। शिवसेना के एक टॉप नेता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच तनाव सुलझाने की गुजारिश की है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सलाहकार किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भी खत लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें