मोदी सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी, जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश

 


 





नई दिल्ली(स्वतंत्र प्रयाग)केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाकर उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दिए जाने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसपीजी को धन्यवाद कहा है.


वहीं, गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा कवच हटाने के फैसले की कांग्रेस ने निंदा की है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस कदम को एक भयावह और प्रतिशोधात्मक कदम बताया. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी दो प्रधानमंत्रियों के परिवार के सदस्यों की जिंदगियों के साथ समझौता कर निजी बदले के अंतिम पायदान पर उतर आई है।
इसके अलावा कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य जितिन प्रसाद ने भी इसको भयावह कदम करार दिया है. उन्होंने कहा, 'एक ऐसा परिवार, जिसके पारिजनों की देश की सेवा के दौरान राजनीतिक हत्याएं हुईं, उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाना इस सरकार की भयावह बदले की राजनीति को जाहिर करती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी