मयंक अग्रवाल ने डबल धमाल से डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे इंडिया को 343 रन की बढ़त
इंदौर (स्वतंत्र प्रयाग): शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल (243) के बेहतरीन दोहरे शतक से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने बंगलादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 493 रन बनाकर मेहमान टीम पर अपना शिकंजा कस दिया।
भारत के पास अब 343 रन की विशाल बढ़त हो गयी है। 28 वर्षीय मयंक ने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के अंदाज में छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया और साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना डाला।
मयंक ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 215 रन बनाये थे। मयंक का यह तीसरा शतक है जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। मयंक ने 330 गेंदों में 28 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 243 रन बनाये।
मयंक का यह दोहरा शतक रिकार्डों के लिहाज से भी दिलचस्प रहा। उन्होंने न केवल सहवाग स्टाइल में छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा किया बल्कि ओपनर के रूप में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के मामले में वीनू मांकड और वसीम जाफर की भी बराबरी कर ली जिनके नाम दो-दो दोहरे शतक हैं। लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर ने तीन और सहवाग ने छह दोहरे शतक बनाये हैं।
सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक बनाने के मामले में मयंक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विनोद कांबली ने पांच पारियों में दो दोहरे शतक बनाये थे जबकि मयंक ने 12 पारियां ली हैं। महान डॉन ब्रैडमैन ने इसके लिए 13 पारियां ली थीं।
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से अबू जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहेदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें