मप्र में कर्मचारी आयोग गठित होगा 

भोपाल (स्वतंत्र प्रयाग): मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं के निपटारे के लिए एक कर्मचारी आयोग गठित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।


जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा, राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।


उन्होंने बताया, "राज्य में कर्मचारियों की समस्याओं को जानने और उनके निराकरण के लिए कर्मचारी आयोग बनाया जाएगा, जिसका निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।


" उन्होंने बताया कि राज्य योजना आयोग के स्वरूप में बदलाव लाने का फैसला भी बैठक में किया गया। इसके अलावा अन्य कई निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी