महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद भड़के कांग्रेसी नेता, कहा- पवार जी तुस्सी ग्रेट हो 

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच बैठकों का जबरदस्त दौर चला और तीनों दल इस नतीजे पर पहुंचे कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनना चाहिए। शुक्रवार को तीनों दल बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे।


लेकिन सुबह आठ बजे एक ऐसी खबर आई जिससे हर कोई हैरान था। महाराष्ट्र की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर विराजे और उनके नायब एनसीपी के अजित पवार बने।अब बीजेपी के इस दाव से शिवसेना और कांग्रेस के चित होने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने महाराष्ट्र के अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा को तीन दिन के भीतर बातचीत पूरी कर लेनी चाहिए थी। 


 
सिंघवी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के बारे में पढ़कर हैरान हूं। पहले लगा कि यह फर्जी खबर है। निजी तौर पर बोल रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत तीन दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी चली। मौका दिया गया तो फायदा उठाने वालों ने इसे तुरंत लपक लिया।


उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा," पवार जी तुस्सी ग्रेट है। अगर यही सही है तो आश्चर्यजनक है। अभी यकीन नहीं है।"  हालांकि एनसीपी के बीजेपी के साथ आने के बाद पार्टी में अंदरखाने टूट की भी खबर आ रही है।


सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के करीब 22 विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। दिलचस्प है कि शुक्रवार की रात महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया था। हालांकि, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं लेकिन रातो रात वहां समीकरण बदल गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी