महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है सियासत का तूफान,संजय राउत का भाजपा को चैलेंज
राष्ट्रीय खबर
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना बीजेपी पर हमलावर हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास बहुमत है तो सरकार बनाएं। संजय राउत ने कहा कि हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूर्ण बहुमत है। हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है। हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हमारे पास विकल्प हैं। हम विकल्पों के बिना नहीं बोलते हैं।
राउत ने कहा कि हमारी मांग अब भी बदली नहीं है। हमारे साथ ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी। राउत ने कहा कि जब बीजेपी गवर्नर के पास गई तो फिर सरकार गठन का दावा क्यों नहीं पेश किया। ठाकरे फैमिली के वफादार माने जाने वाले राउत ने कहा कि हम अब भी सीएम की मांग पर कायम हैं।
सरकार में शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए।
महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सवाल पूछे जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोशिश तो हमेशा होती रही है। जिनके हाथ में सत्ता और पावर होती है वो कोशिश करता है।
उन्होंने कहा, जिनके हाथ में सत्ता, एजेंसी और पैसा होता है, वो ऐसी स्थिति का फायदा उठाने के लिए चाहे महाराष्ट्र हो, चाहे हरियाणा हो, चाहे झारखंड हो... ये हमारी राजनीति का दुर्भाग्य है कि ये बाते चलती हैं। लेकिन महाराष्ट्र में इस बार कोई नहीं टूटेगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना को विधायकों को होटल में शिफ्ट करने की अफवाह उड़ाई जा रही है। सभी शिवसेना के विधायकों से आज बातचीत होगी और स्थिति के बारे में बताया जाएगा। उद्धव ठाकरे शिवसेना की आगे की रणनीति पर बात करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें