महाराष्ट्र के मुद्दे पर बीजेपी व शिवसेना नेता, आपस में भिड़े
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग)महाराष्ट्र में अभी सरकार का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है लेकिन मीडिया में अलग-अलग पार्टी के नेता अपनी-अपनी बातों को जरूर रख रहे हैं। (भाजपा) के नेता और शिवसेना के नेता के बीच जमकर तकरार हो गई। भाजपा के नेता प्रेम शुक्ला मौजूद थे जबकि शिवसेना की तरफ से महेश तिवारी चर्चा में मौजूद थे।
इस दौरान शिवसेना के नेता ने भाजपा के प्रतिनिधि से कहा कि 'भाजपा ने साल 2017 में पीडीपी से गठबंधन कर सरकार बनाया था तब आपने कौन से सेक्युलरिज्म का बलिदान किया था? शिवसेना नेता महेश तिवारी ने यह भी कहा कि बिहार में आपकी पार्टी ने किस सिद्धांत के साथ जेडीयू से गठबंधन किया यह सभी जानते हैं।
तो अगर महाराष्ट्र में सरकार बन रही है और किसानों का कल्याण होने जा रहा है तो आपको यह कहने का कोई हक नहीं है कि हम अलग विचारधारा की पार्टी के साथ राज्य में गठबंधन कर रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद वहां किसानों के सभी मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई होगी।'
मीडिया के लोगों ने इस पर कहा कि आपलोगों के बीच मुद्दा किसानों का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पद का था। इसी पद पर जिद की वजह से के लिए आप लोगों ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी। इसपर प्रेम शुक्ला ने अपना जवाब देते हुए कहा कि 'पीडीपी के साथ समझौता हुआ और हम दो अलग-अलग विचार के थे।
और यह सरकार चली नहीं। लेकिन भविष्य में हमने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया और उन सभी मुद्दों पर काम किया जिसका विरोध पीडीपी करती थी।'इसपर मीडिया के लोगों के पूछने पर कहा कि इसका मतलब यह है कि 'आप सारे राजनीतिक दल सत्ता पाने के लिए पद पाने के लिए कुछ भी समझौता कर लेते हैं...।
इसका मतलब यह हुआ कि सत्ता पाने के लिए आपलोग अपनी विचारधारा से समझौता कर लेते हैं...चाहे बीजेपी, पीडीपी के साथ जाए...चाहे कांग्रेस, शिवसेना के साथ जाए...एनसीपी, कांग्रेस के साथ जाए सब राजनीतिक दल आप हैं एक हीं...हमाम में सब एक जैसे हैं...आप सब एक जैसे हैं...सत्ता पाने के लिए आप लोग कुछ भी करते हैं।
आपको बता दें कि अभी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर संशय जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें