मानवादित्य सिंह राठौड़ का शूटिंग में कमाल, पहली बार जीता जूनियर खिताब 

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): पूर्व विश्व चैंपियन पंजाब के मानवजीत सिंह संधू ने यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 63वीं शॉटगन राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शुक्रवार को पुरुष ट्रैप स्पर्धा का खिताब 12वीं बार जीत लिया जबकि राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ ने पहली बार जूनियर खिताब जीता।


संधू शूटऑफ से फाइनल राउंड में पहुंचे। उन्होंने फाइनल में 50 में से 42 टारगेट लगाए और सोना ले उड़े। उनके राज्य के साथी विशवदेव सिंह सिद्धू 41 के स्कोर के साथ दूसरे और कीनन चेनाई 32 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मानवादित्य ने पंजाब के जंगशेर सिंह विर्क को 45-44 से हराकर पहली बार जूनियर खिताब जीता।


राजस्थान के विवान कपूर को 35 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। पंजाब की टीम ने सीनियर वर्ग का टीम स्वर्ण और राजस्थान की टीम ने जूनियर वर्ग का स्वर्ण जीता जिससे मानवजीत और मानवादित्य ने गोल्डन डबल पूरा किया।


मानवादित्‍य सिंह राठौड़, नेशनल शॉटगन प्रतियोगिता, राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, मानवजीत संधूलगातार अच्‍छा खेल रहे हैं। मानवादित्‍य ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कुछ महीनों पहले राजस्‍थान स्‍टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्‍होंने अलग-अलग कैटेगरी में 3 गोल्‍ड मेडल सहित कुल 4 पदक जीते थे।


उन्‍होंने जूनियर, डबल ट्रैप सीनियर और जूनियर में गोल्‍ड जीते और सीनियर ट्रैप में सिल्‍वर मेडल हासिल किया था।  मानवादित्‍य ने साल की शुरुआत में खेलो इंडिया में भी गोल्‍ड मेडल जीता था। उन्‍होंने अंडर-21 ट्रैप


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा