लोन वसूली के लिए किसानों के पास गई पुलिस ,तो गला काटकर हाथ तोड़ देंगे:-भाजपा सांसद जनार्दन मिश्र

प्रदेशिक


भोपाल(स्वतंत्र प्रयाग)मध्य प्रदेश में कमल नाथ  के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए बीजेपी सांसद ने आपत्तिजनक बयान दे डाला।


किसानों की कर्जमाफी के मसले पर बोलते हुए विधायक ने वसूली की कोशिश करने वालों का गला काटने और हाथ तोड़ने की धमकी दे डाली। बता दें कि रीवा में हो रहे बीजेपी के जिस 'किसान आक्रोश आंदोलन' में सांसद ने यह बयान दिया उसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की थी।
 कार्यक्रम में मंच से कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, 'यह सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है।


यदि कोई पुलिसकर्मी लोन वसूली के मकसद से किसानों से पास गया तो उसका गला काट दिया जाएगा और हाथ तोड़ दिए जाएंगे।


बीजेपी के कार्यकर्ता मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं।'वही सांसद जी ने कांग्रेस सरकार पर विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति में व्यस्त होने का आरोप लगाया और कहा, 'यदि कांग्रेस लोगों को बांटने वाली राजनीति करेगी तो हम ऐसा होने नहीं देंगे और विनाशकारी राजनीति दफन कर देंगे।'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा