लखनऊ में जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में लखनऊ की चौक कोतवाली पुलिस ने महिला की जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने के दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक महिला की पस्तैनी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर एक व्यक्ति के अलग-अलग तीन नाम से फर्जी आडर सीट पर उप संचालक चकबंदी लखनऊ की अदालत में दाखिल कर फर्जी समझौता करा दिया।
इस मामले में चौक प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत ने आज पुलिस बल के साथ इन्द्रानगर निवासी इयतियाक अहमद और वसीम अली को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें