कोंच कोतवाली पुलिस ने आज कोतवाली परिसर में दंगा नियंत्रण  को लेकर खूब पसीना बहाया।

उरई(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन:- कोंच में  दंगा नियंत्रण के लिए उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने अभ्यास किया।
 कोतवाली पुलिस ने दंगा करने बालो से निपटने के लिए दो टीमें बनाई गयी थी। जिसमे एक टीम दंगा करने वाली थी टी एक टीम पुलिस की थी।


इस अभ्यास में पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा करने बालो को रोकने पर उनके द्वारा पत्थरबाजी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी तभी पुलिस द्वारा उनसे निपटने के लिए आंसू गैस के गोले आदि का प्रयोग किया गया।


फिर लाठियां भी चलाई गई और गोली भी चली। जिसमे तीन दंगा करने वालों के गोली भी लगी। इस तरह का कठिन अभ्यास कोतवाली में कराया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी