कोंच के गांव रबा में हाथी घोड़ो के साथ निकली महायज्ञ कलश यात्रा
उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन कोंच तहसील के ग्राम रबा में आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं भागवत कथा के प्रारम्भ होने के पूर्व ग्राम रबा से ग्राम भेंड के लिये विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। यह 551 कलशों की विशाल कलश यात्रा में दूर दराज से आये साधु सन्तों के साथ ढोल नगाडे और हांथी तथा घोडा भी साथ साथ चल रहे थे।
यहॉ पर आये साधु सन्त व बाबा आदि मैदान में तलवार, लाठी व पाटा चलाकर कर्तव्य दिखा रहे थे, यह कर्तव्य देख लोग आश्चर्यचकित रह गये। वहीं ग्राम भेंड पहुंची यह कलश यात्रा वहॉ से जल भरकर लायी और पुन: ग्राम रबा पहुंची।
इस कलश यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने तिलक लगाकर स्वागत किया जय माँ सिद्धेश्वरी सेवा समिती के द्वारा फल वितरण किये गये भूरा कमेटी के द्वारा कलश यात्रा का पुष्प बरसाकर नागरिकों ने स्वागत किया। कलश यात्रा में अपर जिलाधिकारी जालौन प्रमिल कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, सीओ कोंच शीशराम सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें