किश्तवाड़ में सवारियों से भरी टैक्सी खाई में गिरी, 12 की मौत


किश्तवाड़ (स्वतंत्र प्रयाग) : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण हादसे की खबर है। हादसा टैक्सी के खाई में गिरने से हुआ। बटोत-किश्तवाड़ हाईवे पर हुए इस हादसे में 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाडिय़ों से टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डोडा के एसएसपी ने भी 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है।  


अधिकारियों ने बताया कि ये गाड़ी कलेनी से गोवा गांव जा रहा था रास्ते में एक मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और टैक्सी खाई में जा गिरी है। 


हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में जाइलो वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में एक सैन्यकर्मी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी