खनन विभाग की लापरवाही के चलते बारा तहसील की पहाड़ियों पर हो रहा है भारी पैमाने पर अवैध खनन

प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग) जहां सरकार प्रतिदिन नया नियम लागू करके अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ बारा तहसील के परवेजाबाद छीडी छतहरा आदि पहाड़ियों पर भारी पैमाने पर अवैध खनन स्थानीय पुलिस के सहयोग से खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे है जिससे सरकार का प्रतिदिन लाखों का नुकसान जो राजस्व के रूप में रायल्टी मिलती वह खनन माफियाओं की जेब मे जा रहा है ।


वही दूसरी ओर सरकार की नीतियों पर खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है  योगी सरकार जब से बनी है सरकार पूरी तरह से अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रही है यहां तक कि अवैध खनन के मामले में माननीय उच्चन्यालय ने भी पूरी तरह से रोकने का आदेश दे चुकी है ।


माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन मेप्रदेश में कई जनपदों में सी बी आई को भी जांच का आदेश दिया जिसमें कई अधिकारी भी जांच के दायरे में है जांच चल भी रही है प्रयागराज जनपद में अवैध खनन के मामले में खान अधिकारी का तबादला भी किया गया था किंतु यह सब थोड़े दिन तक ही सीमित रहा फिर भारी पैमाने पर इन पहाड़ियों पर अवैध खनन सुरु हो गया है।


कभी कभार जब अवैध खनन की शिकायत मिलती है पुलिस और अधिकारी कोई न कोई एक ट्रक या ट्रेक्टर पकड़ कर बैंड कर देते है बाकी खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है सब कुछ देखते हुए अधिकारी मौन रहते है ।             परवेजाबाद कि पहाड़ियों से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रकें अवैध खनन का ओवरलोड माल ले कर निकलती है।


खनन माफिया परिवहन विभाग स्थानीय पुलिस तथा खान अधिकारी सब को मिलाकर अवैध खनन करते है।परिवहन विभाग के आर टी ओ प्रवर्तन भी इस अवैध खनन में खनन माफियाओं के सहयोग करते है ।


वैसे तो सरकार की तरफ से ओवरलोड पर भी प्रतिबंध है ओवरलोड ट्रक पकड़े जाने पर एक ट्रक में पचीसों हजार जुर्माना लेते है किंतु ट्रक पूरी तरह से बॉडी के बराबर ओवरलोड अवैध खनन का माल लोड करके खुलेआम धड़ल्ले से निकलते है ।कोई कुछ बोलने बल नही है सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए मोरंग तथा बालू घाट पर सी सी टी वी कैमरा लगवाने के भी नियम कर दिया है ।


एक तहसील में बकायदे टीम गठित किया है जिसमे खनन विभाग के अधिकारी परिवहन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के अलावा तहसील के अधिकारी को अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी दिए है। किंतु तहसील से चंद कदमो की  दूरी पर स्थित परवेजाबाद छतहरा छीडी पहाड़ी में अवैध खनन हो रहा है ।


तहसील के पास से ओवरलोड ट्रक निकली है अवैध खनन करके अधिकारी सब  जानते हुए कोई कार्यवाही नही करते है इससे महज अंदाज ही लगाया जा सकता है कि अवैध खनन रोकने की जिनको जिम्मेदारी दी गई है कितना अवैध खनन रोकेंगे जिम्मेदार अधिकारी ।


    इस संबंध में करीब पांच ट्रक चालको से स्वतंत्र प्रयाग की टीम ने बात किया तो ट्रक चालकों ने नाम न छापने की बात पर बताया कि खनन माफिया जो ट्रक को लोड करवाता है आर टी ओ तथा सभी को पैसा देता है कहता है मेरी पूरी जिम्मेदारी है अगर कोई रोकता है तो मुझको बताना तो टीम ने उनसे पूछा कि कोई आज आपको रोका तो कहा कोई नही रोकता रोकेगा तो बात करा दूंगा।


अब सवाल खड़ा होता है कि जब खुलेआम ट्रक ओवरलोड करके अवैध खनन करके तहसील के पास से निकल रही है तो कौन रोकेगा इस संबंध में उप जिलाधिकारी बारा से बात की गई  तो महोदय का जबाब मिला कि अवैध खनन नही हो रहा है तो कहा गया कि ट्रक ओवरलोड का वीडियो है तो कहना था कि वीडियो भी झूठ बन जाता है अब बात जो भी हो यह तो अधिकारी ही जाने किन्तु खुलेआम अवैध खनन तथा परिवहन खूब धड़ल्ले से हो रहा है ।


जिससे सरकार का जो राजस्व मिलता लाखो रुपये का नुकसान तो हो ही रह है साथ ही सरकार और माननीय न्यायालय के आदेशो की खुलेआम अवहेलना हो रही है साथ साथ खनन माफिया मालामाल हो रहे है सरकार को मिलने बाले राजस्व का जो लाखो में होता नुकसान हो रहा है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा